जावेद हबीब की थूक वाली कटिंग पर मच गया बवाल, देखें वीडियो - जावेद हबीब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बागपतः मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक महिला के बालों को काटते हुए दिख रहे हैं. बाल काटते हुए उनका व्य़वहार अजीब सा है. महिला ने आरोप लगाया है कि जावेद हबीब ने थूक लगाकर बाल काटकर उसे अपमानित किया है. इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है.इसमें वह बता रहीं है कि उसका नाम पूजा गुप्ता है. वह ब्यूटी पार्लर संचालिका है और बड़ौत में रहती है. वह जावेद हबीब का सेमिनार अटेंड करने मुजफ्फरनगर गई हुई थी. पूजा का कहना है कि सेमिनार बहुत अच्छा चल रहा था. पहले केमिकल का काम सिखाया गया. जब मैंने कुछ पूछा तो जावेद हबीब के असिस्टेंड रवींद्र ने जवाब दिया.