दरियाबाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सतीश शर्मा बोले- कोई दल नहीं है मुकाबले में - दरियाबाद विधानसभा सीट
बाराबंकी: राजधानी लखनऊ और धर्मनगरी अयोध्या के बीच स्थित बाराबंकी जिले की दरियाबाद विधानसभा खासी महत्वपूर्ण मानी जाती है. दरअसल, ये विधानसभा फैजाबाद लोकसभा में आती है.वर्ष 1962 से इस सीट पर अब तक 4 बार कांग्रेस,3 बार भाजपा,3 बार सपा,2 बार जनता पार्टी,1 बार भारतीय क्रांति दल, 1 बार जनसंघ और 1 बार निर्दल प्रत्याशी का कब्जा रहा है. खास बात ये कि यहां अभी बसपा अपना खाता तक नही खोल पाई है. वर्ष 2017 के चुनाव में यहां भाजपा से सतीश शर्मा चुनाव जीते थे. लिहाजा भाजपा ने उन पर फिर से भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. सतीश शर्मा का कहना है कि बीते पांच वर्षों में वे क्षेत्र की जनता के बीच बने रहे,उनके सुख दुख में शामिल रहे.सतीश शर्मा का कहना है कि वे दरियाबाद विधानसभा को सूबे की आदर्श विधानसभा बनाना चाहते थे लेकिन समय कम मिला.उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए कराए गए कामों के आधार पर जनता पर भरोसा है. ईटीवी भारत संवाददाता ने सतीश शर्मा से खास बातचीत की....