पुलिस चौकी में मदद की गुहार लगाता घायल, वीडियो वायरल - बिजनौर पुलिस खबर
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के बाष्टा चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक घायल अवस्था में पुलिस चौकी में खड़ा होकर चिल्ला रहा है. वीडियो में युवक बोल रहा है कि उस पर हमला हुआ है और वो अपनी शिकायत दर्ज कराने चौकी पर आया है, लेकिन पुलिस चौकी में कोई पुलिस वाला नहीं है. वीडियो में युवक के साथ उसकी पत्नी और बच्चा भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक के मामले को संज्ञान में लिया और जांच में जुट गई है.