मेरठ: बीमार कैदी को जमीन पर घसीटती रही पुलिस - यूपी की खबरें
अपने अमानवीय कृत्यों के लिए कुख्यात यूपी पुलिस के एक और कृत्य ने एक बार फिर मानवता को शर्मशार कर दिया है. हाल ही में चौधरी चरण सिंह जिला जेल की एक घटना कैमरे में कैद हो गई. इसमें पुलिसकर्मी बीमार कैदी को जमीन पर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. घटना तब हुई जब कोर्ट से जेल लाते समय एक कैदी को अचानक दौरा पड़ गया. पुलिसकर्मी इस कदर संवेदनहीन हो गए कि उन्होंने मानवता ताक पर रख दी और बीमार कैदी को उठाने के बजाए जमीन पर घसीटकर अंदर कर दिया. फिलहाल अभी तक इस पर किसी वरिष्ठ अधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Last Updated : Dec 13, 2019, 4:42 PM IST