आईजी के सख्त तेवर देखकर पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने - आईजी नवीन अरोरा
मैनपुरी में एक दिवसीय दौरे पर मैनपुरी के सर्किट हाउस में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक आगरा नवीन अरोरा के तेवर देखकर पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. ऑपरेशन तलाश के अंतर्गत लंबित पड़े मामलों में आईजी ने एक-एक कर शिकायतकर्ताओं के सामने दारोगाओं की क्लास लगाई. उन्हें हिदायत दी कि जल्द मामले को निपटाया जाए, वांछित अपराधियों की धरपकड़ को और तेज किया जाए. उन्होंने कहा कि गैंग लीडर रजिस्टर्ड में अंकित किया जाए. गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के मामले में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा अपराधी की न कोई जाति होती है न पुलिस का कोई धर्म होता है, अपराधी अपराधी होता है.