महराजगंज: पत्नी से नाराज पति ने मोबाइल टावर पर चढ़कर किया हंगामा - पति से नाराज पति मोबाइल टावर पर चढ़ा
महराजगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा गांव में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां पत्नी से नाराज पति मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक पत्नी के माइके वालों को भला-बुरा कह रहा था. दरअसल युवक अपने गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था. छह महीने पहले ग्रामीणों ने दोनों की शादी करा दी थी. इसके बाद से युवक के परिजनों ने उससे रिश्ता तोड़ दिया. वहीं लड़की के मायके वाले अपनी बेटी से मिलते-जुलते हैं. इसी बात से नाराज होकर युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर हंगामा किया.