Horoscope 2022 : जानिए कैसा रहेगा नया साल, आज की राशि 'मीन राशि' - जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों का नया साल
मीन राशि के स्वामी गुरु हैं. पारिवारिक दृष्टिकोण से यह वर्ष मिला जुला फल देने वाला साबिता होगा.आपको इस वर्ष जहां आप अपने परिवार को समय कम दे पाऐंगे. वहीं परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग और सामाजिक प्रतिष्ठा भी आपको प्राप्त होगी. ग्रह गोचर के कारण वैवाहिक जीवन में तालमेल और वैचारिक मतभेद सामने आ सकते हैं. अतः सूझ बूझ के साथ स्थिति का सामना करने में ही आप कामयाब होंगे.व्यवसाय की दृष्टि से वर्ष का प्रारम्भ मिश्रित फलदायी रहेगा. आपको अपने व्यापार में सफलता प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास करना पड़ेगा.इस समय अन्तराल में कोई नया कार्य प्रारम्भ न करें.पहले से चले आ रहे व्यापार को ही अच्छे ढंग से चलाऐं. नौकरी करने वालों को सलाह है कि आवेश में आकर नौकरी न छोड़ें ऐसा करना उनके लिये नुकसान दायक होगा. इसके अलावा आपके विदेश यात्रा की सम्भावनायें भी विशेष प्रबल है.