उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

भारी बारिश के कारण भरभराकर गिरा मकान, बाल-बाल बची परिवार की जान - मथुरा खबर

By

Published : Sep 1, 2021, 8:44 AM IST

मथुरा में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण जहां एक और लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वही है यह बारिश कई जगह आफत बनकर बरसी. वार्ड नं 54 के अंतर्गत आने वाले वृंदावन गेट क्षेत्र के चिड़िया मार टीला में मंगलवार शाम को भगवती देवी का मकान बारिश के कारण भरभरा कर गिर गया. गनीमत रही कि जिस समय मकान गिरा उस समय मकान के अंदर कोई नहीं था. मकान स्वामी महिला के अनुसार घर के पास से जा रही पानी की पाइप लाइन काफी समय से फटी हुई थी, जिससे पानी रिस रहा था. बरसात होने के कारण मकान भरभरा कर गिर पड़ा. भगवती देवी इस मकान में अपने बच्चों को लेकर रह रही है और मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का लालन-पालन कर रही थी. लेकिन मंगलवार को पड़ी मूसलाधार बारिश ने इनके आशियाने को उजाड़ दिया, जिसके बाद भगवती देवी का रो रो कर बुरा हाल है. वही भगवती देवी अब नगर निगम एवं स्थानीय पार्षद मीरा मित्तल को कोस रही है. उनका कहना है अगर समय रहते उसके घर के सामने से जा रही फटी हुई पानी की पाइप लाइन को सही करा दिया जाता तो इस तरीके से उसका मकान नहीं गिरता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details