डीजे पर ऐसे झूमी घोड़ियां...हैरत में पड़ गए दर्शक - अलीगढ़ की न्यूज
अलीगढ़ के टप्पल में शनिवार को डीजे पर घोड़ियों का डांस आकर्षण का केंद्र रहा. फिल्मी गीतों पर झूमती हुई घोड़ियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. 180 साल से टप्पल के रामलीला मैदान पर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. यहां हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान से भी लोग घोड़ियां लेकर आए. अच्छा डांस करने वाली घोड़ी को पुरस्कृत भी किया गया.