आगरा: शमसाबाद में भारी पुलिस बल की निगरानी में हुआ होलिका दहन - होलिका दहन
आगरा के शमसाबाद के मोहल्ला टोला में होलिका दहन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सोमवार सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए थे. भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में होलिका दहन सम्पन्न हुआ. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर होलिका दहन की बधाई दी. बता दें कि शमसाबाद के मोहल्ला टोला और पथवारी मंदिर के पास होने वाला होलिका दहन स्थल दो समुदायों की मिश्रित आबादी के बीच में है. ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.