बसंत पंचमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में उड़ा गुलाल, बृज होली की शुरुआत - मथुरा खबर
वृंदावन के बांके बिहारी की झांकी के साथ जब मंदिर में अबीर गुलाल उड़ा तो भक्तों के उल्लास का ठिकाना न रहा. वसंत पंचमी पर ठाकुर बांके बिहारी मन्दिर की छटा निराली नजर आई. होली के इस रंग में हर भक्त गोते लगाने को बेताब नजर आया.