यूपी विधानसभा चुनाव : कोरांव विधानसभा क्षेत्र की जनता ने खोली विकास कार्यों की पोल - up assembly election 2022
प्रयागराज : यूपी विधानसभा चुनाव निकट है, जिसके कारण राजनीतिक गलियारे की सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. गांव की चौपाल हो या शहर में चाय की अड़ी सभी जगह चुनाव की चर्चाएं हो रहीं हैं. चुनावी चर्चाओं के गर्म बाजार में स्थानीय लोग क्षेत्र में हुए विकास और बुनियादी सुविधाओं की समस्याएं भी गिना रहे हैं. ऐसे माहौल में 2022 के चुनाव में प्रदेश की जनता के कौन-कौन से मुद्दे होगें व उनके क्षेत्र में कितना विकास हुआ है ? इन सभी मुद्दों पर बातचीत करने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने प्रयागराज जिले के कोरांव विधानसभा क्षेत्र में जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत की. बातचीत के दौरान स्थानीय लोगों ने तमाम बुनियादी सुवाधाएं गिनाईं. बता दें कि प्रयागराज की कोरांव विधानसभा सीट से बीजेपी के राजमणि कोल विधायक हैं.