यहां चप्पे-चप्पे पर दहशत का डेरा है, जाने कातिल का कहां बसेरा है - लखीमपुर खीरी न्यूज
लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को हुई हिंसक झड़प के बाद हर ओर दहशत है. जिले हजारों की संख्या में किसान बने हुए हैं. साथ ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मौजूद हैं. तिकुनिया गांव में हर कोई डरा हुआ है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, लेकिन कौन किसको मार गया अभी भी जांच का विषय बना हुआ है. हालांकि कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामला पूरी तरह से साफ हो पाएगा.
Last Updated : Oct 4, 2021, 9:34 PM IST