मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को छात्रा ने पकड़ा, पिटाई का वीडियो वायरल - अमेठी की खबरें
अमेठी : अमेठी जिले के मुंशीगंज रोड पर देर शाम स्कूल से घर जा रही एक छात्रा से बाइक सवार युवक मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास किया. लेकिन छात्रा ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी युवक की कॉलर पकड़ कर, खींचते हुए उसे बाइक से नीचे गिरा दिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का यह वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने किसी तरह भीड़ से आरोपी युवक को छुड़ा कर थाने ले गई.