उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

जालौन में युवती ने की शोहदे की पिटाई, वीडियो वायरल - जालौन क्राइम समाचार

By

Published : Sep 23, 2020, 7:35 PM IST

जालौन: जिले में युवती के साथ आशिकी करना युवक को भारी पड़ गया. युवती ने सरेआम चप्पलों से मनचले की पिटाई कर दी. युवती द्वारा की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो कदौरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक युवक ने युवती के साथ छेड़खानी कर दी. इसके बाद युवती ने उसे सबक सिखाते हुए चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. 60 सेकंड के वायरल वीडियो में युवती ने 50 अधिक बार युवक पर चप्पल बरसाए हैं. मौके पर पहुंचे युवती के पिता ने भी युवक की जमकर धुनाई की. वीडियो वायरल होने के बाद जालौन पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है. क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह ने बताया वायरल वीडियो कालपी तहसील के अंतर्गत कदौरा थाना क्षेत्र का है. जहां युवती चप्पलों से एक युवक की पिटाई करते हुए नजर आ रही है. पुलिस संबंधित गांव और युवक की तलाश करने में जुट गई है. अगर यह मामला छेड़खानी का पाया जाता है तो युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details