जीने का सहारा थी मुर्गी, 'अर्जुन' ने मार डाला - ghazipur woman created ruckus in police station
गाजीपुर में मुर्गी की मौत का एक दिलचस्प मामला सामने आया है. एक महिला मरी हुई मुर्गी लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगा रही है. महिला का आरोप है कि उसके अंडे देने वाली मुर्गी को अर्जुन नाम के शख्स ने दुश्मनी के चलते मार दिया. मुर्गी ही उसके जीवन का सहारा थी. मुर्गी की मौत से वह काफी दुखी है. मामला कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास का बताया जा रहा है.
Last Updated : Jul 1, 2021, 11:19 AM IST