दीपावली मेला: दुकानदारों को नहीं मिल रहे खरीदार, सुनिए उनकी परेशानी - गाजीपुर
गाजीपुर: योगी सरकार ने नगर पंचायत और नगर पालिका इलाके में दीपावली मेले का आयोजन कर रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों की आय बढ़ाने के साथ दीपावली के पर्व पर बाजारों में होने वाली भीड़ को कम करने की कवायद की है. इसके लिए दुकानदारों को मेले में निशुल्क स्थान के साथ ही अन्य मौलिक सुविधाएं भी दे रही है. वहीं, मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद में लगने वाले मेले में दुकानदारों से बिजली के नाम पर वसूली, मौलिक सुविधाएं नहीं देने और ग्राहकों के नहीं आने के कारण सभी दुकानदार परेशान हैं. वह अब मेले से वापस जाना चाह रहे हैं. इतना ही नहीं मेले में भीड़ नहीं होने के कारण विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल भी खाली नजर आए. जनपद गाजीपुर के नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद के महादेवा मंदिर के पास दीपावली मेले का आयोजन 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक के लिए किया गया है.