बाढ़ व बारिश की पानी से बेहाल है गांव, यहां ना सड़क है..ना स्वास्थ्य है...ना शिक्षा व्यवस्था - गाजीपुर का जहुराबाद बाढ़ से परेशानी
गाजीपुर : जिले के जहुराबाद विधान सभा क्षेत्र का सरदरपुर गांव बाढ़ और बारिश की पानी से चारों तरफ से घिरा हुआ है. सड़कें भी कई महीनों से डूबी हुई हैं. ग्रामीणों का जीवन पूरी तरह से तबाह हो चुका है. चाहे वह बात दिनचर्या की हो या फिर स्वास्थ्य एवं शिक्षा की हो. सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी हैं. सरकारी तंत्र भी पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है. दरअसल, सरदरपुर गांव जहुराबाद विधानसभा में आता है. इसकी तहसील मोहम्मदाबाद है ब्लॉक भांवरकोल है और संसदीय क्षेत्र बलिया है. यहां के लोग अपने विधायक और सासंद से सड़क निर्माण के लिए बार-बार गुहार लगाए, लेकिन सालों से बनी इस समस्या का आज तक निदान नहीं हुआ.