किसानों से है पीएम मोदी की सहानुभूति, कृषि कानून से कुछ आंदोलन जीवी उठा रहे थे फायदा : वीके सिंह
बागपत : केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह मंगलवार को बागपत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे का निरीक्षण किया. हाइवे निर्माण की गुणवत्ता को परखा. इसके अलावा दिल्ली से देहरादून तक बनने वाले ग्रीन एक्सप्रेव-वे के निर्माण को लेकर उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जानकारी ली. केंद्रीय राज्यमंत्री से कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- लंबे समय तक चला आन्दोलन कुछ लोगों के आय का जरिया बन गया था. इससे आंदोलन जीवी अपना फायदा उठा रहे थे, आम पब्लिक नहीं. कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने कहा- जो चीज देश के भले में होता है, वो किया जाता है. देश के किसानों के साथ पीएम मोदी की सहानुभूति है, इसलिए कानून वापस लिए गए. वहीं, ओवैसी के सीएए वाले बयान पर उन्होंने कहा- ओवैसी जो कहता है कहने दो, क्योंकि डेमोक्रेसी में सबको बोलने की इजाजत है.