बसपा प्रत्याशी व पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह सागर बोले, भाजपा नेताओं ने किया सिर्फ अपना विकास - रामपुर लेटेस्ट न्यूज
रामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियां अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारने में लगी हैं. इसी के चलते रामपुर की मिलक सुरक्षित विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह सागर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बसपा प्रत्यासी सुरेंद्र सिंह सागर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि कि 2007 से 2012 तक जो बसपा में विकास हुआ है उसके बाद मिलक विधानसभा का कोई विकास नहीं हुआ. भाजपा नेताओं ने सिर्फ अपना विकास किया है. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के पास मुद्दे बहुत हैं. उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती की सरकार ने तमाम जन कल्याण की योजनाएं चलाई हैं. उन योजनाओं को आज भी जनता याद करती है. सपा और भाजपा की सरकार से बसपा की सरकार बेहतर थी. उन्होंने कहा कि वो जनता के बीच जाकर बसपा सरकार के कार्यकाल को याद दिला रहे हैं और विकास का वादा कर रहे हैं.