धौलाना विधानसभा क्षेत्र को लेकर जानिए क्या कहते हैं पूर्व विधायक, देखें इंटरव्यू - हापुड़ लेटेस्ट न्यूज
हापुड़ : यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के चलते सभी पार्टियों के नेता व प्रतिनिधि चुनाव प्रचार में लगे हैं. वो अपनी पार्टी की नीतियों और जनता के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने हापुड़ की धौलाना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक धर्मेश तोमर से बातचीत की. पूर्व विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि जनता को एक ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो जनता के बीच ही रहे. कहा जो प्रतिनिधि बाहर से यहां चुनाव लड़ने आते हैं, वो ज्यादातर गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में रहते हैं. इसलिए क्षेत्र की जनता को अपने बीच का ही जनप्रतिनिधि चाहिए.