शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा का अब कोई वजूद नहीं: शारदा प्रताप शुक्ला - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
लखनऊ की सरोजनीनगर सीट इन दिनों खास चर्चा में है. भारतीय जनता पार्टी ने यहां से प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी में ज्वाइंट डायरेक्टर रहे राजेश्वर सिंह को जहा मैदान में उतारा है. वहींं, समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी सीट से तीन बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने भी निर्दलीय पर्चा भरा है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी और भाजपा के समर्थन की घोषणा भी की है. शारदा प्रताप शुक्ला का इस सीट पर खास प्रभाव माना जा रहा है. शुक्ला प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं और वह पिछल कई वर्षों से शिवपाल की पार्टी में ही थे.
Last Updated : Feb 10, 2022, 11:33 AM IST