भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने राइफल के साथ पोस्ट किया वीडियो , लिखा- 'ये पान सिंह तोमर का गैंग है दारोगा जी' - मेरठ ताजा खबर
सुर्खियों में रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार इन दिनों फिर चर्चा में हैं. प्रवीण कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रवीण कुमार दबंग्ग अंदाज में दिख रहे हैं और उनके हाथ में एक राइफल भी है. आपको बता दें इस वीडियो को प्रवीण कुमार ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 दिन पहले शेयर किया है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रवीण कुमार अपनी गाड़ी से हाथ में राइफल लेकर उतरते हैं और उसके बाद दबंग अंदाज में कहते हैं. यह पान सिंह तोमर का गैंग है दरोगा जी, हम फिर आएंगे. हालांकि अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोगों ने कमेंट भी किया है किसी ने लिखा "एक नंबर" तो किसी ने लिखा "लोफर हेयर -किंग ऑफ उत्तर प्रदेश".