ऐसा क्या हुआ कि बसपा के पूर्व विधायक स्कूटी सहित नाले में जा गिरे... - पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाह नाले में गिरे
बसपा के पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा आगरा में स्कूटी अनियंत्रित होने पर हादसे का शिकार हो गए. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भगवान सिंह की स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह नाले में जा गिरे. वायरल वीडियो बीते शनिवार का बताया जा रहा है. हादसा तब हुआ, जब वह अपने घर के पास स्कूटी पर बैठकर अपनी पत्नी से बातचीत कर रहे थे. तभी पत्नी का हाथ स्कूटी के एक्सीलेटर पर रख गया, जिससे स्कूटी बेकाबू हो गई.