चार घंटे तक दहशत में रहे गांव के लोग, नाली में घुस गया था मगरमच्छ - फिरोजाबाद मगरमच्छ न्यूज
यूपी के फिरोजाबाद जिले में खडीत मिलावती गांव के लोग करीब चार घंटे तक दहशत में रहे. दहशत की वजह रही एक मगरमच्छ जो गांव की ही एक नाली में कहीं से आ गया था. काफी देर तक मची अफरा तफरी के बीच ग्रामीणों ने पहले तो खुद ही उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन जब मगरमच्छ ग्रामीणों के काबू से बाहर हो गया तो इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. विभाग के निर्देश पर वाइल्डलाइफ की टीम गांव पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ा.