आतंक का खात्मा, तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद - रामपुर समाचार
रामपुर की स्वार तहसील अंतर्गत ग्राम आर्सल-पार्सल इलाके में काफी दिनों पहले भटक कर तेंदुआ आ गया था. उसके क्षेत्र में दस्तक का एहसास उस समय हुआ जब वह एक ग्रामीण के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद इलाके में हलचल मची और लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हो गए. लगातार वन विभाग की टीम उसे गिरफ्त में लेने की कोशिश कर रही थी. मगर, हर बार नाकामी ही हाथ लग रही थी. हालांकि, अब तेंदुए के दहशत का अंत हो चुका है और उसे पिंजरे में कैद किया जा चुका है. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद जहां ग्रामीण सुकून महसूस कर रहे हैं. वहीं, वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है .