अमरोहा में मतदान के दौरान फायरिंग, इलाके में दहशत का मंजर - पंचायत चुनाव के दौरान चली गोली
यूपी पंचायत चुनाव के लिए अमरोहा जिले में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव आरिफपुर माफी में प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे पूर्व प्रधान कमल सिंह को मतदान के दौरान कुछ लोगों ने गोली मार दी. मतदान केंद्र पर सुबह से सबकुछ सामान्य चल रहा था. दोपहर बाद अचानक गोली चलने लगी. वीडियो में दहशत का मंजर साफ देखा जा सकता है. किस तरह से पत्थरबाजी और शोरशराबा हो रहा है. इस घटना में पूर्व प्रधान कमल सिंह को गोली लगी है. गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है.