जब मंत्री जी ने मंच पर किया ठांय-ठांय-ठांय...देखिए वीडियो - minister fired from the stage
आप लोगों ने अभी तक सीमाओं पर फायरिंग होती देखी होगी, लेकिन कभी मंच से फायरिंग होती नहीं देखी होगी. जी हां... योगी सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता मंच से ऐसी फायरिंग करते हैं कि सामने खड़ा दुश्मन भी भाग जाए. बदायूं में कानून मंत्री बृजेश पाठक परशुराम चौक पर स्थापित भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे. उनके साथ बरेली के मेयर उमेश गौतम भी मंच पर मौजूद थे. परशुराम चौक पर सभा का आयोजन किया गया था. इसमें नगर विकास राज्य मंत्री भी मौजूद थे. नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने अपने भाषण के दौरान मुंह से फायरिंग शुरू कर दी जो चर्चा का विषय बन गई.