फिरोजाबाद : गाड़ियों से लदे कंटेनर में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - firozabad fire news
फिरोजाबाद जिले के टूंडला कोतवाली इलाके के जरौली गांव के पास शनिवार रात हरियाणा से प्रयागराज जा रहे एक कंटेनर में आग लग गई. हरियाणा से सात लग्जरी गाड़ियों को लेकर यह कंटेनर प्रयागराज जा रहा था. इस दौरान जरौली गांव के पास पहुंचने पर चालक को केबिन से धुंआ उठता दिखाई दिया. इसके बाद चालक और क्लीनर ने कंटेनर से नीचे कूद गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने पर टूण्डला थाने के साथ राजा का ताल पुलिस चौकी की फोर्स और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची गई और आग पर काबू पाया. आग लगने से कंटेनर की केबिन जलकर राख हो गयी. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है और गाड़ियां भी सुरक्षित हैं.