अम्बेडकरनगर में पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग - अंबेडकरनगर पंजाब नेशनल बैंक में आग
अम्बेडकरनगर जिले के टांडा नगर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में शार्टसर्किट से भीषण आग लग गई. बैंक में आग लगने की वजह से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बैंक कर्मियों की उपस्थिति न होने से बैंक में हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि बैंक के रिकॉर्ड रूम में आग ने काफी नुकसान पहुंचाया है. प्रशासन का कहना है कि आग लगने की वजहों की जांच हो रही है.