लोहिया संस्थान के AC प्लांट में लगी आग, अस्पताल की बत्ती गुल - ram manohar lohia hospital
लोहिया संस्थान के एसी प्लांट में रविवार को आग लग गई. आग लगने से लोहिया अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं बेसमेंट में तेज धुंआ उठता देख वहां कर्मचारियों ने समय रहते आग के विकराल रूप होने से पहले ही उस पर काबू पा लिया. लोहिया डायरेक्टर सोनिया नित्यानंद की मानें तो आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया लोहिया हॉस्पिटल के बेसमेंट में एसी प्लांट में आग लगी थी. आग लगने की जानकारी होते ही वहां के कर्मचारियों ने हॉस्पिटल के फायर सिस्टम से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा इस मामले में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है. लोहिया हॉस्पिटल डायरेक्टर का कहना है कि इस मामले पर जांच करवाई जाएगी की आखिर आग कैसे लगी है. फिलहाल एसी प्लांट में आग लगने किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.