कानपुर: सड़क में दो युवतियों की हाथापाई, वीडियो वायरल - कानपुर युवतियों का वायरल वीडियो
कानपुर जिले के पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शताब्दी नगर में सड़क पर दो युवतियों के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है. दो युवतियां एक दूसरे को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रही हैं, जो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि एक युवती ने दूसरी युवती की अश्लील फोटो किसी लड़के को भेजने का आरोप लगाया है और मारपीट की. देखते ही देखते सड़क पर जाम लग गया और मारपीट का यह वीडियो राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. मारपीट के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गयी, जिसके बाद युवतियां वहां से चली गईं. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.