फर्रुखाबाद में पुलिस चौकी के बाहर दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल - farrukhabad ka samachar
फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर स्थित कर्नलगंज पुलिस चौकी पर दो पक्षों में पुलिस के सामने मारपीट का वीडियो वायरल हो गया. वहीं सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस ने बचाव किया था. महिला ने बेटे के गले से चेन लूटने का आरोप लगाया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दरअसल, फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर स्थित कर्नलगंज पुलिस चौकी पर दो पक्ष एक दूसरे के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे. जिसको देखने वालों की भीड़ लग गई. वहीं वीडियो में पुलिस भी दोनों पक्षों की लड़ाई में बचाव करते नजर आ रहे हैं.