दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल - fight in Jhansi
झांसी: जिले के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र के बगा मोहल्ले में गुरुवार को मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. घटना में कई लोग घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि मेडिकल की कार्रवाई की जा रही है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर दोषी की गिरफ्तारी की जाएगी.