उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल - fight between two parties

By

Published : Jul 11, 2021, 9:58 PM IST

बलिया: बलिया जनपद के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा नागपुर में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है कि राकेश गुप्ता के परिवार के लोग गांव के एक व्यक्ति की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था, जिसका प्रकरण आज भी न्यायालय में विचाराधीन है. बीती दिनांक तीन जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना था, जिसमें जनपद की फोर्स चुनाव में ड्यूटी पर तैनात थे. उसी दौरान पहले से राकेश गुप्ता के परिवार के लोग योजना बनाकर विवादित भूमि पर टीन सेट रख दिया. जिसका व्यक्ति द्वारा विरोध करने पर गुप्ता परिवार के लोगों द्वारा उसे मारने पीटने लगे जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर 151 की कार्रवाई कर मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक चितबड़ागांव राकेश सिंह के द्वारा यह बताया गया यह मामला दिनांक 3 जुलाई का है जहां नागपुर गांव में राकेश गुप्ता द्वारा गांव के एक व्यक्ति को पीटा जा रहा था. ग्रामीणों द्वारा मना करने पर गुप्ता परिवार के लोग उनसे भी उलझ गए. जिसमें गांव वालों और गुप्ता परिवार के बीत कहासुनी होने लगी. उन्होंने कहा कि इस भूमि पर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details