बागपत में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल - बागपत लड़ाई वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पथराव किया जा रहा है. यह वीडियो बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गुराना रोड का दो दिन पुराना बताया जा रहा है. जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और पथराव किया जा रहा है. फिलहाल मीडिया में आने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन ही दोनों पक्षों के 11 लोग गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए थे. कुछ लोग अभी फरार चल रहे हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.