मथुरा टोल प्लाजा पर हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल - मथुरा खबर
मथुरा: जिले के मांट टोल प्लाजा पर शुक्रवार की सुबह टोल कर्मचारियों के साथ कार सवार युवकों ने जमकर मारपीट की. कहासुनी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शुक्रवार की सुबह कार सवार युवक नोएडा से आगरा की ओर जा रहे थे. टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के साथ कहासुनी हुई देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों में एक दूसरे के साथ हाथापाई की गई .सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.