इटावा: महिला कांस्टेबल ने वीडियो बनाकर दी आत्महत्या की धमकी, सब इंस्पेक्टर पर प्रताड़ना का आरोप - सब इंस्पेक्टर पर प्रताड़ित करने का आरोप
इटावा: जनपद में सिविल लाइन थाने के अंतर्गत तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के बीच वर्चस्व की लड़ाई अब इस कदर बढ़ गई है कि महिला कॉन्स्टेबल ने वीडियो वायरल कर आत्महत्या की धमकी दी है. उसका कहना है कि उसे मानसिक रूप से सब इंस्पेक्टर प्रताड़ित कर रही है. जिसकी उसने सभी उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी. इसके बाद भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके कारण वह अब आत्महत्या करने को मजबूर है.