यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा में सरकार और विधायक से नाराज हैं किसान? - muzaffarnagar news in hindi
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ईटीवी भारत की टीम मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा में पहुंची. यहां किसान सरकार और वर्तमान विधायक से नाराज दिखे. गांव सौरम में लोगों ने कहा कि पिछले 5 साल में विकास कार्य नहीं कराए गए. इसके अलावा यहां योगी सरकार पर किसानों की समस्याओं की अनदेखी करने के आरोप भी लगे. खराब सड़क होने के कारण गांव सौरम के लोग काफी नाराज दिखे.