बलरामपुर: परिजनों ने महिला को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल - महिला की पिटाई का वीडियो वायरल
बलरामपुर में पुलिस के सामने महिला की बर्बरता पूर्वक पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. महिला के पति और परिजनों ने लात-घूंसा और डंडों से महिला की बेहरहमी से पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. पुलिस ने मारपीट में शामिल 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. घटना रेहरा बाजार थाना क्षेत्र की है, जहां महिला अपने तीन बच्चों के साथ अकेली रहती है. महिला ने बिजली का कनेक्शन ले लिया, जो कि महिला के परिजनों वालों को नागवार गुजरा और 21 मई के दोपहर दो बजे लाइनमैन को बुलवाकर बिजली कनेक्शन कटवाने लगे तो महिला ने इसका विरोध किया. विरोध से आग बबूला होकर महिला के पति,जेठ और अन्य परिजनों ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी.