दातागंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी 'बब्बू भैया' बोले- अच्छे स्कूल, उद्योग स्थापित करना है प्राथमिकता - UP Assembly Election 2022
बदायूं जिले की दातागंज विधानसभा सीट से बीजेपी ने राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया को प्रत्याशी बनाया है. राजीव कुमार सिंह दातागंज विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं. 2022 के चुनाव में शामिल होने वाले अहम मुद्दे एवं क्षेत्र में हुए विकास के विषय में ईटीवी भारत की टीम ने बीजेपी प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार में प्रदेश भर में कराए गए विकास कार्य गिनाए. दातागंज विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के सवाल पर उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया. बीजेपी प्रत्याशी व मौजूदा विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अच्छे उद्योग स्थापित हों, पुल हो, अच्छा स्कूल हो यही प्राथमिकता रही है. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कुछ विकास शेष रह गए हैं, अगली बार उन्हें पूरा किया जाएगा.