टिकट मिलने के बाद ईटीवी भारत से बोले 'AIMIM' प्रत्याशी- युवाओं, दलित, पिछड़ों, गरीबों के लिए करेंगे काम
फर्रुखाबाद : 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. यूपी में अपनी सियासी जमीन तलाश रहे लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इस चुनावी समर में एआईएमआईएम(AIMIM) पार्टी ने फर्रुखाबाद जिले की भोजपुर विधानसभा सीट से तालिब सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है. एआईएमआईएम प्रत्याशी तालिब सिद्दीकी से ईटीवी भारत की टीम ने आगामी चुनाव में शामिल होने वाले मुख्य मुद्दों पर बातचीत की. बातचीत के दौरान तालिब सिद्दीकी ने फर्रुखाबाद जिले की सीट पर काबिज मौजूदा व पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की भाजपा, सपा, बसपा किसी ने भोजपुर क्षेत्र का विकास नहीं कराया है. पिछली सरकारों की वजह से ही क्षेत्र के युवा या तो दूसरे शहरों में नौकरी करने जाते हैं या बेरोजगार घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी झूठे वादे नहीं करती है, हम युवाओं, दलित, पिछड़ों, गरीबों के हित में काम करेंगे.