बोले एडीजी जोन- कोरोना संक्रमण से निपटने को पुलिस तैयार, नियम न मानने वालों के कटेंगे चालान
लखनऊ : यूपी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में पिछले 10 दिनों में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 12 गुना बढ़ गया है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से फ्रंट लाइन में काम कर रहे पुलिसकर्मी भी अछूते नहीं हैं. ऐसे माहौल में पुलिस महकमे के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. कोरोना से निपटने के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों और उससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय पर ईटीवी भारत की टीम ने एडीजी जोन लखनऊ बृज भूषण से बातचीत की. बातचीत के दौरान एडीजी जोन लखनऊ ने संक्रमण से बचने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों और नियमों का अनुपालन कराने के विषय पर कई महत्वपूर्ण बातें बताईं, देखें वीडियो...