विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा : डॉ. संगीता बलवंत - गाजीपुर न्यूज
गाजीपुर की सदर सीट से विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री बनाई गई डॉक्टर संगीता बलवंत से 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. बातचीत में साढ़े 4 साल का विकास कार्ड एवं चुनावी मुद्दे क्या होंगे, इस पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान मंत्री डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि मेरे और मेरी सरकार के द्वारा विगत साढ़े 4 सालों में तमाम विकास कार्य किए गए हैं, जिसमें प्रमुख रुप से मेडिकल कॉलेज है. जिसका प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया है. विशेष रूप से उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान जहां-जहां कटान की समस्या थी, उसका निरीक्षण कर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया.
Last Updated : Oct 28, 2021, 10:57 AM IST