खेल और खिलाड़ियों के प्रति रुझान रखने वाली बने सरकार : भारतीय कप्तान
बाराबंकी : टेनिस बॉल क्रिकेट देश में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला स्वदेशी खेल है. सरकारों द्वारा दी जा रही सुविधाओं का ही असर है कि टेनिस बॉल क्रिकेट का क्रेज तेजी से बढ़ा है. एक दिन ये खेल बच्चों की पहली पसंद बनेगा. ये कहना है टेनिस बॉल क्रिकेट के भारतीय कप्तान अमन राज का. अमन राज के नेतृत्व में यूपी 05 बार सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुका है. अमन ने नेपाल, थाईलैंड, श्रीलंका, भूटान और दुबई में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. आगामी मार्च में होने जा रही एशियन चैम्पियनशिप में भी वो भारतीय टीम के कप्तान के रूप में प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. बाराबंकी में चल रही राष्ट्रीय 26वीं सब-जूनियर क्रिकेट बॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने आए अमन राज ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की.