MLC चुनाव में वोट डालने का दिखा जज्बा - MLC चुनाव में मतदान
यूपी के कासगंज जिले में MLC चुनाव में मतदान के प्रति लोगों में किस कदर उत्साह था. इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब 58 वर्षीय बुजुर्ग वोटर अस्वस्थ होते हुए भी बूथ पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम जागरूक मतदाता हैं और वोट डालने आये हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमें वोट डालने में अच्छा लगता है. सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. ये लोग जीतेंगे और देश के लिए कुछ करेंगे, बदलाव लाएंगे. अपेक्षा है कि चुने गए एमएलसी भविष्य में अच्छा काम करें.