उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

सैदपुर विधायक सुभाष पासी से खास बातचीत, जानिए विकास को लेकर क्या बोले

By

Published : Nov 29, 2021, 9:26 AM IST

2022 विधानसभा चुनाव लेकर सभी पार्टियां अपनी जमीन मजबूत कर रही हैं. वहीं ईटीवी भारत की टम इन पांच सालों में किस विधानसभा क्षेत्र में किसने कितना काम कराया इसको लेकर विधायक से बातचीत कर एक तस्वीर पेश करती है. आज गाजीपुर के सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुभाष पासी से विकास कार्यों को लेकर चर्चा की. सुभाष पासी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और विधायक बने थे. वर्तमान में वह सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद हमने उनसे बात की और जानने का प्रयास किया कि उनके द्वारा क्षेत्र में किन-किन क्षेत्रों में विकास किया गया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी क्षेत्रों में विकास किया गया है चाहे वह सड़क हो, शिक्षा हो और चाहे स्वास्थ्य हो. जब उनसे पूछा कि सपा के बाद अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं. आपके क्षेत्र में आप का विरोध हो रहा है. इसको आप किस तरह से देखते हैं तो उन्होंने कहा कि जो मजबूती के साथ आगे बढ़ता है उसी का विरोध होता है. जो लोग मेरा विरोध कर रहे थे, वह किसी के बहकावे में आकर कर रहे थे. वह लोग भी हमारे साथ आना चाहते हैं और भविष्य में वह लोग हमारे साथ रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details