गणतंत्र दिवस विशेष: ईटीवी भारत ने आयोजित किया कवि सम्मेलन - कवयित्री श्रुति गुप्ता
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ईटीवी भारत ने विशेष कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इस कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवियों ने अपनी कविताएं सुनाईं. कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया. कविताएं और उनका प्रस्तुतिकरण इतना सजीव और मनोहारी था कि सुनने वाले मंत्रमुग्ध हो गए. इस कार्यक्रम का संचालन देश की मशहूर कवयित्री और मंच संचालिका डॉ. मंजरी पांडे ने किया. उनका साथ कवयित्री डॉ. संगीता श्रीवास्तव, युवा कवयित्री श्रुति गुप्ता और कवि समर गाजीपुरी ने दिया.