योगी सरकार ने गरीबों और किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम किए: डॉ. रहीस सिंह - उत्तर प्रदेश समाचार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार गठन को साढ़े चार साल बीत चुके हैं. सरकार के विकास को लेकर कई दावे करती है और जनता की परेशामियां अपनी जगह हैं. साढ़े चार साल के कार्याकाल में दो वर्ष कोरोना वायरस से उपजी आपदा में बीते. स्वाभाविक है कि सरकार को इससे जूझना पड़ा. अब उत्तर प्रदेश, देश का सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला राज्य है. ईटीवी भारत ने राज्य सरकार के कामकाज को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार, वरिष्ठ स्तंभकार व आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ डॉ. रहीस सिंह से विशेष बातचीत की.
Last Updated : Oct 30, 2021, 4:07 PM IST