वीडियो में कैद हुआ सरयू में कटान, खतरे के निशान से ऊपर बह रही है नदी
अयोध्याः प्रदेश के कई अन्य जनपदों की तरह अयोध्या में भी बाढ़ की स्थिति बन गई है. अयोध्या में सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके कारण नदी से सटे तराई के इलाकों में नदी का पानी घुस गया है. लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण नदी के तटवर्ती इलाकों में कटान की समस्या बढ़ रही है. मिट्टी कटने के कारण बाढ़ का पानी गांवों में घुस रहा है. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने बालू की बोरियां रखवा कर कटान रोकने का प्रयास किया है, लेकिन लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण कटान बदस्तूर जारी है.